देहरादून:
धराली आपदा को लेकर हाल ही में दिए गए बयान के बाद बढ़ते राजनीतिक विवाद पर भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल ने अपना पक्ष स्पष्ट किया है। वर्ल्ड डिजास्टर मैनेजमेंट समिट में कर्नल कोठियाल ने कहा था कि धराली में 62 नहीं, बल्कि 147 लोग दबे हुए हैं, जिसके बाद कांग्रेस ने इस बयान को बड़ा मुद्दा बनाकर भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया। मामला तूल पकड़ते देख कर्नल कोठियाल ने एक और वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है।
अपने स्पष्टीकरण में उन्होंने कहा कि धराली जैसा संवेदनशील मुद्दा कांग्रेस के लिए राजनीतिक हथियार बन गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्नल कोठियाल ने बताया कि 29 नवंबर को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आयोजित वर्ल्ड समिट ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट में उन्होंने ग्राउंड स्टडी और अपने अनुभव के आधार पर आपदा प्रबंधन से जुड़े कई बिंदुओं पर विचार रखे थे। यह एक पूर्णतः एजुकेशनल फोरम था, जहां उन्होंने करीब 10 मिनट में चीन खतरा, वाइब्रेंट विलेज, प्रथम गांव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार तथा धराली में पुनर्निर्माण की जरूरत जैसे मुद्दों पर बात की।
उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं था, इसलिए कांग्रेस द्वारा इसे राजनीतिक रंग देना समझ से परे है। कर्नल कोठियाल ने कहा, “कल तक जिस कांग्रेस के लिए मैं आलोचना का पात्र था, आज वही मुझे हीरो बनाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनकी विस्तृत बातचीत को छोड़कर केवल एक बयान को आधार बनाकर अनावश्यक राजनीति शुरू कर दी है।
कर्नल कोठियाल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि अब कांग्रेस नेता धराली जाकर “राजनीतिक रोटी सेंकने” की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर कांग्रेस को धराली के लोगों की इतनी चिंता थी, तो अब तक वह कहां थी? अचानक उनकी चिंता केवल मेरे बयान के बाद ही क्यों जागी?
अंत में कर्नल कोठियाल ने कहा कि जनता के दुख-दर्द को राजनीतिक चमक का साधन नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि धराली जाने की बजाय मेरे साथ डिबेट करें, मैं सिखाऊंगा कि सकारात्मक राजनीति क्या होती है और कैसे की जाती है।
