कांग्रेस क्या 2024 के लिए अभी से मास्टर बना रही हैं ? आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की होगी मुलाकात। ये मुलाकात 2024 के लोकसभा चुनाव के मध्य नजर आपसी तालमेल व भविष्य की राजनीतिक रणनीति के हिसाब से बताई जा रही है।
आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से विपक्षी एकता के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुलाकात करेंगे।
माना जा रहा हैं कि 2024 के कलोकसभा चुनाव लिए अभी से विपक्षी दलों का प्लान तैयार जो रहा है। इसी प्लान के मध्य नजर आज मल्लिकार्जुन खड़गे से सीएम नीतीश मुलाकात करने जा रहे हैं।
आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे । इस मुलाकात में सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहेंगे। ये मुलाकात 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बेहद अहम मानी जा रही है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 12 अप्रैल से अब तक करीब देश के कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले थे और कांग्रेस की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद उन्होंने सभी विपक्षी दलो की एकता के लिए अपना मिलना जुलना शुरू किया था ।