हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश के चलते नदियां व गदेरे खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। जिस कारण हिमाचल में कई घरों व होटलों को भी काफी नुकसान पहुंचा साथ ही जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । वहीं मौसम विभाग के आज 10 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। जिसके बाद से हिमाचल पुलिस ने पोस्टर जारी करते हुए जनमानस से अपील करते हुए घरों में रहने के लिए ही कहा है।
बीती 9 जुलाई हिमाचल के लिए एक आपदा भरा दिन रहा । हिमाचल के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई जिससे बड़ी नदियों के साथ साथ छोटे बड़े गदेरे व नाले भी रौद्र रूप धारण कर बहाने लगे । वही कई जगहों पर बदल फटने से काफी नुकसान हुआ।
हिमाचल में बारिश कहर बनकर बरस रही है। बीती 9 जुलाई रविवार को हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों से डरा देने वाली तस्वीरें सामने आई। मंडी के थुनाग में भी अचानक बादल फटने से आई बाढ़ ने कई मकोनो को अपनी चपेट में लिया और कई घरों और दुकानों में मलबा घुसा आया।
It is raining like havoc in #HimachalPradesh . On Sunday, July 9, horrifying pictures came to the fore from different parts of #Himachal. In Mandi's Thunag also, the flood caused by a sudden cloudburst engulfed many houses and debris entered many houses and shops.#Heavyrainfall pic.twitter.com/fKuZZOfz7c
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) July 10, 2023