छात्रों ने अपने ही शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अल्मोड़ा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालखेत में कार्यरत एक शिक्षक पर छात्रों ने अपने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है। आरोप है कि शिक्षक कई घंटों तक छात्रों को कक्षा में बंद करके अश्लील हरकतें क करता था।
अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के स्यालखेत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के यौन उत्पीड़न का मामला तब तूल पकड़ा जब छात्रों के अभिभावकों को इस मामले की भनक पड़ी । जिसके चलते स्यालखेत व आसपास के आक्रोशित ग्रामीण एकत्रित हो कर विद्यालय जा धमके । विद्यालय में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की ।
वही हंगामा बढ़ता देख जिला शिक्षा अधिकारी ने विभागीय स्तर पर जांच बैठा दी है । साथ ही संयुक्त मजिस्ट्रेट ने प्रशासनिक टीम भेजकर विद्यालय प्रबंध समिति से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। विद्या के मंदिर में बच्चों के साथ हुए इस दुर्व्यवहार से शिक्षक जगत में हड़कंप मच गया है।
वही खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट तुरंत विद्यालय पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन दी। विद्यालय में आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को देखते हुए तुरन्त जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
वहीं अभिभावकों ने विद्यालय में डेरा डाल जल्द से जल्द एस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। तो वही रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन ने बताया कि मामला जैसे ही जिला प्रशासन के संज्ञान में आया उसी वक्त विद्यालय में एक टीम रवाना कर दी गई है । जो तुरंत जांच कर जिला प्रशासन को इस विषय पर रिपोर्ट देगी। वैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट के अनुसार इस मामले में जांच बैठा दी गई है जिसमें रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। वही हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।