Big News: रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मिला मृत बाघ

Slider Wildlife उत्तराखंड

नैनीताल:

रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज में आज वन विभाग की टीम को एक बाघ का शव  मिला है , बता दें कि आज तड़के सुबह जब वन विभाग के कर्मचारी आमपोखरा रेंज में गश्त कर रहे तो उन्हें एक बाघ के घायल होने की सूचना मिली और बताया गया कि घायल बाघ की उम्र लगभग 2 से 3 साल है :-

मौके पर एक अन्य बाघ के पद चिन्हों और मृत बाघ को देखकर वन विभाग के अधिकारियों ने यह अंदाजा लगाया है कि बाघ आपसी संघर्ष के दौरान ही मारा गय है, बहरहाल बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृत बाग का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों का पैनल करेगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बाघ की मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। गौरतलब है कि वर्तमान समय में तराई पश्चिमी वन प्रभाग में 30 से अधिक बाघ हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *