उत्तरकाशी:
सिलक्यारा का तापमान 10 डिग्री से भी नीचे रहा रात को ।टनल में कल सुबह (बुधवार) से युद्ध स्तर पर काम चल रहा था, लेकिन उम्मीद के मुताबिक 11वें दिन रेस्क्यू समाप्त नहीं हो पाया, एक बड़े लोहे ने अमेरिकन ऑग़र मशीन का रास्ता रोक दिया था । रेस्क्यू अभियान का आज 12वाँ दिन शुरू हो गया है, कल उम्मीदें टूटी नहीं थी बल्कि ठहर गई थी ।
लोहे के सरिये ने अमेरिकन ऑग़र मशीन का रास्ता रोक दिया था । जिसे काटने का काम युद्ध स्तर पर आज सुबह से शुरू हो गया है।
टनल के भीतर फसे मजदूरों तक पाइप ड्रिल करने का कार्य हुआ शुरू, अभी 6 मीटर ड्रिल होना बाकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के मातली ITBP कैम्प में डेरा डाले हुए है जहां से वे टनल में चल रहे बचाओ कार्य की पूरी जानकारी ले रहे है। कुछ ही देर में सीएम धामी मितली से सिलक्यारा के लिए रवाना हो सकते हैं।
नोट: फाइल फोटो