बड़ी खबर : उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण के पास, सीएम धामी भी उत्तरकाशी के मातली ITBP कैम्प में मौजूद

Slider उत्तराखंड

सूत्रों के अनुसार कभी भी सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो सकता है ।

मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई अधिकारी उत्तरकाशी के मातली के ITBP कैम्प में मौजूद यहां से सिलक्यारा की दूरी एक घंटे की बताई जा रही है। विशेष सूत्रों के अनुसार टनल में फंसे मजदूरों तक ड्रिलिंग में लगी ऑगर मशीन कभी भी उन तक पहुंच सकती है । जिसके बनाए गए रास्ते से सभी फसे 41 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा।

इसके  लिए सिलक्यारा के पास डॉक्टरों टीम समेत मेडिकल सुविधा के लिए 41 बेड का मेडिकल जांच के लिए बंदोबस्त किया गया है। साथ ही ऋषिकेश एम्स में हाई अलर्ट कर डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है ।

एयर एबुलेंस कोभी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। तांकि समय रहते टनल में फंसे लोगों को निकलते ही समय रहते एयर लिफ्ट से बेहतर जांच के लिए हॉस्पिटल तक पहुचाया जा सके।

Note: File Photo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *