आज कल ऋषिकेश में गंगा पर रिवर राफ्टिंग जोरो पर है यहाँ देश विदेश से गंगा में राफ्टिंग करने सैलानियों के जमावड़ा लगा रहता है , इसी बीच सोशल मीडिया पर राफ्टिंग के दौरान गंगा की तेज धारा में एक साँप तैरता नज़र आ रहा है जो आकर राफ्ट से भी टकरा जाता है फिर गंगा की तेज धारा में राफ्ट से आगे निकल जाता हैं । जिसे देख कर राफ्टिंग करने वाले सैलानियों के होश फाख्ता हो गए हालांकि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और अपना रास्ता बना कर निकल आगे की ओर बढ़ गया
