उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थिति दीदामाई सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, जब जिले की तेजतर्रार महिला एसडीएम (IAS) घूंघट में औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस औचक निरीक्षण के लिए महिला एसडीएम ने घूंघट डाल कर मरीज बनकर स्वास्थ्य केंद्र आई और आम मरीजों की तरह से लाइन में लगकर स्वास्थ्य केंद्र से पर्चा बनवाया और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीजों की कतार में पहुंच गई।हाला की शुरू में उन्हें कोई कर्मचारी पहचान नहीं पाया। जब स्वास्थ्य केंद्र में खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि एसडीएम मैडम हैं, तो वहां मौजूद स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । IAS अधिकारी कृति राज सिंह को स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां देखने को मिली जिसे लेकर एसडीएम मैडम ने स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों की जम कर क्लास लगाई।
उन्होंने इस सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में ये औचक निरीक्षण एक शिकायत मिलने पर किया था।
The surprise inspection of a veiled IAS officer at the Community Health Center in Firozabad, Uttar Pradesh created panic among the employees. After which IAS officer Kriti Raj Singh narrated her story.
News Link 👇 https://t.co/SaoMIEI1jO#Oscars #katespiracy #ยุบพรรคก้าวไกล pic.twitter.com/DONTsUcC4T— jagritimedia.com (@jagriti23091982) March 12, 2024