“विश्व संग्रहालय दिवस” पर उत्तराखंड में संग्रहालयों की भूमिका में मंथन किया गया

Slider उत्तराखंड

देहरादून: 

आज विश्व संग्रहालय दिवस एवम शोध के सेनापति ठाकुर शूरवीर सिंह पंवार जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुराना दरवार ट्रस्ट द्वारा समर निवास चंद्रलोक कॉलोनी, राजपुर रोड देहरादून में विश्व संग्रहालय दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय समिति द्वारा इस वर्ष संग्रहालय दिवस की थीम बदलते समाजों में संग्रहालय की भूमिका विषय पर बदलते उत्तराखंड के परिपेक्ष में संग्रहालयों की भूमिका मंथन हुआ।

कार्यक्रम में बद्रीनाथ मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री हरीश डिमरी जी ने राजपरिवार और डिमरी समाज के सम्बन्धों और उनके कशटमरी राइट्स पर को बरकरार रखने और उसे स्वीकार किए जाने की वकालत की। दूसरे वक्ता के रूप में डॉ. प्रतिसं व्यास द्वारा हिमाचल एवं उत्तराखंड में जैविक कृषि के बारे में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने मोटे अनाज की खेती तथा श्री अन्न के उत्पादन प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा आवाह्न किये जाने के बाद मोटे, अनाज को लेकर लोगों का नजरिया बदला और अब मोटा अनाज लोगो की थाली तक दुवारा पहुंचा।

जोकि पारंपरिक ज्ञान को लोगों के बीच में समय की जरूरत के हिसाब से ब्रांडिंग कर मोटे, अनाज को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंन बद्री गाय के संरक्षण की जरूरत पर भी बल दिया। राजगुरु कृष्णानन्द नौटियाल जी ने बद्रीनाथ जी की आरती को लोगो के बीच मे लाने के लिए संरक्षण के महत्व की जानकारी बर्त्वाल परिवार किए गए कार्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे श्रीमती अर्चना डिमरी ने स्थानीय हरेहा पर्व को मनाये जाने के प्रयास की जानकारी प्रदान की।

डॉक्टर शचि नेगी ने संस्कृति एवम लोक परम्पराओं के बारे मे जानकारी दी। श्रीमती अपर्णा शाहा ने गढ़वाल मे स्थानीय पारंपरिक अधिवासों के बारे मे जानकारी एवम उनके संरक्षण की मांग की। ठाकुर गौरव सिंह बर्तवाल ने राजपरिवार और उनकी विरासत को आम जनमानस तक पहुंचाया जाना चाहिए जिसमें राजा को बोलांदा बदरी कहा जाता था। कार्यक्रम मे श्री मनोज राणा जी ने सनातन संस्कृति और परम्पराओ को संरक्षित करने पर जोर दिया तथा तीरथ सुधार विधान को पुनर्जीवित करने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के प्रमुख ठाकुर भवानी प्रताप सिंह पंवार जी ने की और अध्यक्षता डाक्टर कृष्णानन्द नौडियाल जी पूर्व निदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवम वर्तमान मे असम सरकार के सलाहकार ने की उन्होंन आज की जरूरत शुद्ध हवा, जल और भोजन को बरकरार रखना मूलभूत जरूरत बताया। कार्यक्रम मे डाक्टर मानवेंन्द्र सिंह बर्त्वाल, शक्ति बर्त्वाल, शुभम सिंह, दिनेश कुमार, अमित चमोली, शूरवीर सिंह रावत इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *