देखे वीडियो : भालू और वन विभाग की रेस्क्यू टीम के बीच नोक झोंक

Slider Video Wildlife उत्तराखंड

चमोली:
चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले एक भालू को बीते देर रात वन विभाग की रेस्क्यू टीम को गोली मारकर मौत के घाट उतारना पड़ा, जोशीमठ में बीते कुछ दिनों से क्षेत्र के मौजूद सिंहद्वार के आसपास एक जंगली भालू ने हमला कर स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों को घायल कर दिया था , जिसके बाद क्षेत्र में भालू की आमद और भालू द्वारा लोगों पर हमला करने की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने भालू को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी थी पर भालू को रेस्क्यू करते समय एका एक भालू ने हमला कर दिया जिस के बाद वन विभाग की टीम को भालू को मारना पड़ा
देखे वीडियो :

उधर बीते देर रात गश्त पर निकली वन विभाग की टीम को जब ये सूचना मिली कि सिंहद्वार क्षेत्र में एक बार फिर भालू की आमद से लोगों में दहशत मच गई है….आबादी क्षेत्र में भालू के होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में भालू को पकड़ने के लिए गश्त पर निकली वन विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंच गई….भालू को पकड़ने के लिए सबसे पहले उसे ट्रेंकुलाइज किया गया पर जैसे ही भालू बेहोश होने लगा वन विभाग के 2 कर्मचारी जाल लेकर भालू की तरफ भालू को पकड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो एकाएक भालू उठ खड़ा हुआ और वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया ।

जैसे ही भालू ने आक्रमक होकर वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला किया वैसे ही मौके पर मौजूद बंदूकधारी एक वन कर्मी ने आत्मरक्षा में आक्रमक हुए खूंखार भालू गोली चला दी और फिर क्या था थोड़ी देर में ही भालू मौके पर ही ढेर हो गया….इस पूरी घटना को पास में खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया….बहरहाल भालू की मौत के बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने अब जाकर राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *