देहरादून राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में डकैती होने से हड़कंप मच गया। राष्ट्रपति के दौरे के चलते पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त थी। सुबह शोरूम खुलने के साथ ही वारदात को अंजाम दिया गया। चोर पूरा शोरूम लूट ले गए। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है :
https://twitter.com/jagriti23091982/status/1722599634781282317?t=5_-GgAtgAlf1C9jnfDzKCA&s=19
दून पुलिस को चुनौती देने वाले अंदाज में चार लुटेरों ने दिन दहाड़े राजपुर रोड जैसे व्यस्त क्षेत्र में रिलायंस ज्वेलर्स में करोड़ों रुपये की ज्वेलरी लूट ली। बदमाशों को पता था कि दून में राज्य स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत कर रही हैं और पुलिस वीवीआईपी ड्यूटी में अतिव्यस्त है।
लिहाजा, चार लुटेरे बेधकड़क होकर न सिर्फ रिलायंस ज्वेलर्स में घुसे, बल्कि कार्मिकों को गन प्वाइंट पर रखकर करीब 10 से 15 करोड़ रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए। इतनी बड़ी वारदात की सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोबाल भारी पुलिस बल के साथ शोरूम में पहुंचीं और बदमाशों की और कुछ साक्ष्य जुटाने के बाद धरपकड़ तेज कर दी है। यह शोरूम सचिवालय के बैक गेट के पास धारा चौकी से कुछ ही दूर है।