ऋषिकेश:
शहीद अजय सिंह रौतेला पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। ऋषिकेश में आज गंगा किनारे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों ने शहीद अजय सिंह रौतेला अमर रहे ,भारत माता की जय के नारों से गंगा घाट गुंजायमान हो गया।
शहीद को अंतिम विदाई देने के समय स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे साथ ही कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी शहीद अजय रौतेला को अंतिम विदाई दी।
बीते शनिवार को देश की रक्षा करते समय जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान टिहरी जिले के अजय रौतेला शहीद हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक, शहीद अजय रौतेला की पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं, परिवार के अन्य लोग और सगे-संबंधी टिहरी में ही उनके पैतृक गांव रामपुर में रहते हैं। अजय रौतेला के परिवार में उनकी पत्नी बिमला (47) और तीन बेटे अरुण (23), अमित (17) और सुमित (17) हैं।
