Exclusive Video : आज जब देहरादून और मसूरी में छाए काले बदरा

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

देहरादून और मसूरी सुंदर वादियों के लिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता आया है। गर्मियां हो बरसात हो या फिर शरद ऋतु का मौसम बस यहां की सुंदरता हमेशा से देश विदेश के सैलानियों को अपनी और खिंचती चली आई है। शिवालिक और मध्य हिमालय की पहाड़ियों के बीच देहरादून घाटी अपने बदलते मौसम की वजह से जानी जाती हैं तो वही पहाड़ो की रानी पर्यटक स्थल मसूरी की सुंदरता और बदलता मौसम ही आज भी मसूरी की गरिमा को बढ़ाए हुए है ।

इसी सुंदरता के बीच आज आपको लिए चलते है बदलते आज के मौसम में जब देहरादून और मसूरी में छाए बदरा पवन नेगी की वीडियो रिपोर्ट :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *