यूकास्ट द्वारा चंपावत जनपद में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

Slider उत्तराखंड

*यूकास्ट द्वारा चंपावत जनपद में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेडिसिनल मशरूम गैनोडर्मा की खेती वैज्ञानिक तरीके से करायी जायेगीः प्रो0 दुर्गेश पंत*
उत्तराखंड@25 आदर्श चंपावत परियोजना के अंतर्गत चंपावत जनपद के ढकना बडोला गांव में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट), देहरादून एवं हैन एग्रोकेयर, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय गैनोडर्मा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 7 जून 2024 को किया गया। इस अवसर पर श्री देवेंद्र सिंह, कार्यक्रम समन्वयक, यूकास्ट, देहरादून के द्वारा महिलाओं को यूकाॅस्ट द्वारा आदर्श चंपावत परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रो0 दुर्गेश पंत, महानिदेशक यूकाॅस्ट, देहरादून ने अपने संदेश में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है, जिसके प्रथम चरण में 50 महिलाओं को मेडिसिनल मशरूम गैनोडर्मा के बारे में प्रशिक्षित करने के बाद द्वितीय चरण में प्रत्येक महिला को 50-50 बैग गैनोडर्मा मशरूम के खेती करने के लिए दिये जायेगें, जिससे महिलाओं के लिए रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होगे। इस अवसर पर डॉ. हिरेषा वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हैन एग्रोकेयर, देहरादून के द्वारा महिलाओं को वैज्ञानिक तरीके से गैनोडर्मा मशरूम के उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने महिलाओं को को गैनोडर्मा मशरूम के प्रकार, मूल्य संवर्धन और उनके उपयोग की जानकारी दी गई और कहा कि भविष्य में अन्य गांव में से भी महिलाओं को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी, चंपावत ने महिलाओं को उद्यान विभाग के द्वारा मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, चंपावत के द्वारा महिलाओं को गैनोडर्मा मशरूम की खेती के लिए प्रेरित किया गया । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न गांव से उपस्थित महिलाओं के द्वारा गैनोडर्मा मशरूम के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उसके उत्पादन के बारे में भी जानकारी ली गई। के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्री उमेश सिंह नेगी, हैन एग्रोकेयर, उद्यान विभाग से श्रीमती निधि जोशी के द्वारा भी प्रतिभागी किया गया, साथ ही विभिन्न गांवोें से महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *