सीसीआरटी गुवाहाटी में प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत संरक्षण पर 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Slider उत्तराखंड संस्कृति

भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सीसीआरटी गुवाहाटी में प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत की संरक्षण में विद्यालयों की भूमिका पर 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 16 राज्यों से पहुंचे 68 नामित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

इसमें डॉ नेहा अग्रवाल प्रवक्ता अंग्रेजी, राजकीय इंटर कॉलेज ठांगधार, श्री एच एस बिष्ट,श्रीमती सोनिया , श्रीमती नीलम बधानी ने उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रशिक्षण में एक भारत श्रेष्ठ भारत की तर्ज पर शिक्षकों को राष्ट्र की विभिन्न सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर के बारे में जानकारी दी गई।

विशेष रूप से उत्तर पूर्व राज्यों के नृत्य, संगीत वेशभूषा, भाषा रहन-सहन, खानपान की जानकारी दी गई जो विद्यालयों में जाकर बच्चों में विविधता में एकता, सांस्कृतिक समन्वय ,हमारी राष्ट्र की संस्कृति को प्रस्तुत करने में शिक्षकों की सहायता करेगा। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर, नवग्रह मंदिर,असम म्यूजियम,इकोलॉजी एवं जियोलॉजिकल पार्क का भी भ्रमण करवाया गया।इस कार्यशाला में शिक्षकों ने अपने-अपने राज्य के लोक नृत्य संगीत, खान-पान प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहर से संबंधित प्रस्तुति भी दी। उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता,लोक गीत कथाओं, नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुति ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को अत्यंत प्रभावित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *