चम्पावत :
उत्तराखण्ड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चम्पावत जनपद में यूकाॅस्ट द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज दिनांक 25 मार्च, 2025 को महिला प्रौद्योगिकी केन्द्र चम्पावत में आदर्श चम्पावत के एरोमा मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत “सगंध पौध वितरण कार्यक्रम” का आयोजन यूकाॅस्ट एवं सी0एस0आई0आर-सीमैप, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 दुर्गेश पंत, महानिदेशक यूकाॅस्ट ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी दिशानिर्देशन में यूकाॅस्ट द्वारा चम्पावत को आदर्श चम्पावत बनाने की दिशा में विविध कार्य किये जा रहे है, जिसमें मुख्य रूप से जनपद में महिला उद्यमियों के लिए रोजगार की दिशा में कार्य करना हो या फिर शिक्षा के क्षेत्र में, यूकाॅस्ट लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है। यूकाॅस्ट द्वारा चम्पावत में विज्ञान केन्द्र चम्पावत की स्थापना, भिगंराडा में पिरूल के ब्रिकेटस बनाने की इकाई की स्थापना, गैनोडर्मा मशरूम उत्पादन, जूट बैग बनाने की इकाई, ऐपण आर्ट, सगंध पौधो की खेती, स्टैम लैब्स, लैब्स आॅन व्हील्स इत्यादि कार्य किये जा रहे है।
उन्होने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में जो मताए, बहने एवं बेटिया उपस्थित है उन्हे में एक खुशी की बात बताना चाहता हू कि माननीय मुख्यमत्री जी द्वारा चम्पावत में राज्य के पहले महिला प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना की घोषणा की गयी है, जिसके माध्यम से जनपद की महिला उद्यमियों को विभिन्न प्रौद्योगिकियों के बारे में प्रशिक्षित करने के साथ ही स्वरोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध करवाये जायेंगे, जिससे वे अपनी आजीविका से सीधे जुड़ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्होने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में आपको सगंध पौधो के बारे में जानकारी देने के साथ ही रोजमैरी के पौध भी दिये जायेंगे और भविष्य में महिला प्रौद्योगिकी पार्क में एक प्रसंस्करण इकाई की स्थापना भी की जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मनीष आर्य और डॉ. प्रवल पी.एस. वर्मा, दोनों तकनीकी अधिकारी, सीएसआईआर-सीमैप, ने महिलाओं को सगंध, औषधीय और आयुर्वेदिक पौधों की खेती और उनके व्यावसायिक उपयोग के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में चंपावत की ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी और ग्राम प्रधान चोरासेठी श्रीमती अनीता सेठी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने चम्पावत जनपद में राज्य के पहले महिला प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके नेतृत्व में पिछले तीन वर्षों में चंपावत में महिलाओं की आजीविका में सुधार करने के लिए सरकार के द्वारा कई सशक्तिकरण योजनाएं सफलतापूर्वक चलाई गई हैं, साथ ही उनके द्वारा महानिदेशक यूकाॅस्ट का भी आभार व्यक्त किया गया कि यूकाॅस्ट के द्वारा महिलाओं की आजीविका में सुधार करने के लिए जो विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये है उन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से महिलाओं प्रशिक्षित होकर स्वरोजगार की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि यूकाॅस्ट भविष्य में भी इसी प्रकार के और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करे, जिससे और भी महिला उद्यमी लाभान्वित हो सके।
कार्यक्रम में विभिन्न गाॅवों की 80 से अधिक महिला उद्यमियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी महिला उद्यमियों को रोजमैरी संगध पौध अतिथियों के द्वारा दी गयी । कार्यक्रम में यूकाॅस्ट, सीमैप, जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।