सचिव दीपक कुमार की “योजना’’ नामक पुस्तक तैयार

Slider उत्तराखंड संस्कृति

दीपक कुमार, सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा “योजना’’ नामक पुस्तक तैयार की गई । यह पुस्तक कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा उत्तराखंड राज्य में, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी, स्वरोजगार/रोजगारपरक, कौशल विकास/प्रशिक्षणपरक, निवेशपरक योजनाओं का संकलन है।

मेरी योजना नामक इस पुस्तक का डिजिटल विमोचन दिनांक 04.12.2023 को मुख्यमंत्री द्वारा https://uk.gov.in किया गया है।

इस पुस्तक में कुल 55 विभागों की लगभग 400 योजनाओं का उल्लेख किया गया है, जिसमें (योजना का नाम क्या है, योजना का लाभ क्या है, योजना का लाभ कौन व्यक्ति ले सकते हैं/योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कौन व्यक्ति पात्र हैं एवं योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कहां/कैसे करना होगा, किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी एवं आवेदन करने के उपरांत कैसे चयन किया जाता है तथा कैसे लाभ, लाभार्थी को मिलता है), का उल्लेख किया गया है ताकि राज्य के वंचित पात्र लाभार्थियों को समस्त योजनाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी एक ही पुस्तक से प्राप्त हो सके।

राज्य में प्रथम बार इस प्रकार की पुस्तक तैयार की गयी है। इस पुस्तक को https://uk.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। जहां यह पुस्तक आपको विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी देने में सहयोग प्रदान करेगी वहीं आमजनमानस तक सरकार की योजनाओं को आपके माध्यम से भी पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *