देहरादून:
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने देहरादून जोलीग्रांट एयरपोर्ट के नए बड़े टर्मिनल का उद्घाटन किया । कहा उत्तराखंड में बिताए हैं जीवन के 5 बेहतरीन साल, उत्तराखंड मेरे घर जैसा है । 5 साल बाद देने आया हूँ 457 करोड़ के एयरपोर्ट का तोहफा एयरपोर्ट के साथ, हेली सेवाओं के लिए भी जल्द मिलेगी उत्तराखंड को बड़ी सौगात ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा PM मोदी ने ड्रोन टेक्नोलॉजी के आधार पर की है नवीन भारत की कल्पना । जीवन में अवसरों का होना चाहिए इस्तेमाल
युवाओं से कहा यह आपका समय है। आज युवाओं के लिए बहुत नई-नई एप्लिकेशन हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने उध्बोधन में कहा उत्तराखंड की SDR बहुत अच्छा कार्य कर रही है, SDF ड्रोन टेक्नोलॉजी से उसके कार्यों में मिलेगा लाभ। उत्तराखंड को भारत का केंद्र बनाएंगे ड्रोन स्पॉट के लिए 3D प्रिंटिड ड्रोन की तारीफ की ।
