उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने हरिद्वार में नारी शक्ति महोउत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।
While addressing the Nari Shakti Mahotsav program in Haridwar, the Chief Minister of Uttarakhand said that now a police station will be constructed at the place where illegal encroachment was removed in Banbhulpura, Haldwani. #HaldwaniRiots #HaldwaniViolence #LaCasaDeLosFamosos pic.twitter.com/W31Jw7wrCk
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) February 12, 2024