हरिद्वार:
तीर्थ नगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली से पहुंचे पति पत्नि पर खुद के बच्चे को गंगा स्नान कराने पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया गया है। हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्लड कैंसर से पीड़ित पांच वर्षीय बच्चे को परिजनों द्वारा गंगा में डुबकी लगवाने के दौरान उसकी मौत हो गई है । वहीं आसपास मौजूद यात्रियों ने बच्चे के परिजनों से छीनकर गंगा से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बच्चे के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। बच्चे के पिता राजकुमार सैनी निवासी सोनिया विहार दिल्ली ने बताया कि वह फूल बेचने का काम करता है। बच्चे को ब्लड कैंसर था। उसका इलाज चल रहा था। एम्स में भी डाॅक्टरों को दिखाया। लेकिन उन्होंने घर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद वे पत्नि शांति व बच्चे की मौसी सुधा के साथ बच्चे को हरिद्वार हरकी पैड़ी पर ले आए। गंगा स्नान कराने से बच्चे के ठीक होने की आस में उसे गंगा में डुबकी लगवायी। पुलिस का कहना है कि बच्चे की मौत पहले हो चुकी थी या गंगा में डुबोने से हुई। इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी।
A five-year-old child suffering from blood cancer died while taking a bath in the Ganga in Haridwar's Harki Paidi. Local people accused the parents of murder. Haridwar police engaged in investigation. #พิธาลิ้มเจริญรัตน์ #ibes #conscription #LoveWinsAllMV #planecrash #MiraRoad pic.twitter.com/CdTqRF5mZ7
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) January 24, 2024