Big Breaking : हरिद्वार मकर संक्रांति के स्नान पर रोक लगने के बाद भी बॉडर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Slider उत्तराखंड

हरिद्वार :
हरिद्वार में मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर रोक लगने के बाद भी नारसन बॉर्डर पर बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की लगी कतार । बॉर्डर पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और आईटीबीपी का कड़ा पेहरा लगा दिया गया है । इस दौरान उत्तराखंड पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाली छह सौ कारों को लौटा दिया। जबकि 3284 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें से 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिन्हें वापस भेजकर आइसोलेट होने के निर्देश दिए। वहीं, कोरोना जांच निगेटिव और रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही प्रवेश दिया गया।
कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए शुक्रवार को मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। साथ ही जिले के सभी बॉडर पर पुलिस के साथ आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है। अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर कड़ी तरह से पाबंदी लगाई गई है। जिसे देखते हुए शुक्रवार की सुबह से ही नारसन बॉर्डर पर कड़ा पहरा रहा। हालांकि, सुबह चार बजे से दूसरे प्रदेशों से आने वालों का भारी रेला बॉर्डर पर उमड़ पड़ा। ऐसे में पुलिस के सख्ती दिखानी पड़ी। पुलिस ने उत्तराखंड के निवासियों को पहचान पत्र दिखाकर रजिस्ट्रेशन और कोरोना जांच करवाने वालों को ही प्रवेश दिया गया। जिससे बॉर्डर पर कारों की लंबी लाइन लग गई। हाईवे पर जाम के हालात बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *