प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम दर्शन कार्यक्रम को लेकर देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा

Slider उत्तराखंड चारधाम

उत्तराखंड चारधाम अपडेट
आज 29 अक्टूबर 2021
•चारों धामों में यात्रा निरंतर चल रही है।

• प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के श्री केदारनाथ धाम दर्शन/ भ्रमण कार्यक्रम को लेकर देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा।
•चारों धामों में मौसम सर्द हुआ।
• श्री बदरीनाथ धाम ,श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम में मौसम तापमान औसत से कम
• केदारनाथ मुख्य मार्गों सहित हैलीपेड से बर्फ बर्फ हटायी गयी। निकटवर्ती पहाड़ियों पर बर्फ जमी हुई है।
• केदारनाथ में मौसम सामान्य घूप ।तीर्थयात्री उत्साहित ।
• देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल तथा हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम को प्रस्थान कर रहे हैं। ऋषिकेश यात्रा बस टर्मिनल परिसर में यात्रा प्रशासन, पुलिस, पर्यटन, देवस्थानम, परिवहन, नगरनिगम, संयुक्त रोटेशन यात्रा हेल्प डेस्क एवं कोविड जांच केंद्र चल रहा। तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु कल शनिवार 30 अक्टूबर को बंद होंगे
• श्री बदरीनाथ,श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी ।मौसम सामान्य ।
•केदारनाथ धाम हेतु हेलीकाप्टर सेवा सुचारू है।
News source : मीडिया प्रकोष्ठ देवस्थानम बोर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *