रूद्रपुर सिडकुल: टैंक की मोटर की मरम्मत करते हुए जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन की मौत

Slider उत्तराखंड

उधम सिंह नगर , रुद्रपुर:

रुद्रपुर में दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी है , सूत्रों से बताया जा रहा है कि ये तीनों मृत सिडकुल के सीईपीटी प्लांट के टैंक की मोटर की मरम्मत कर रहेे थे की खतरनाक गैस की चपेट में आ गये।
सिडकुल के सेक्टर सात में ये सीईपीटी प्लांट स्थित है जिसका संचालन रेमकी कंपनी कर रही है , इसमें सिडकुल के उद्योगों के गंदे पानी का ट्रीटमेंट किया जाता है, बताया जा रहा है कि क्षेत्र में जलभराव होने की वजह से प्लांट की मोटर में खराबी आ गई थी।
जिसे सोमवार की शाम कंपनी का मेकेनिक बरेली निवासी हरिपाल टैंक में सफाई करते हुए जा गिरा, उसे बचाने के लिए प्लांट हेड रुद्रपुर निवासी रमन और मार्केटिंग कर्मचारी अवधेश टैंक में उतरे, इस दौरान तीनों अमोनिया गैस की चपेट में आ गए और बाहर नहीं आ सके,और तीनों की टैंक में ही मौत हो गयी। सूचना पाकर वहां पहुंची एसडीआरएफ और दमकल कर्मियों की टीम ने शवों को बाहर निकाला, सीओ आशीष भारद्वाज ने बताया कि तीनों लोग टैंक के अंदर गैस की चपेट में आए जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *