अल्मोड़ा के डूंगी में SDRF टीम की तत्परता से बची किशोरी की जान

Slider उत्तराखंड

अल्मोड़ा:
सोमवार की बीती शाम को लगभग पौने पांच बजे SDRF टीम को सूचना मिली कि हीरा डूंगी अल्मोड़ा में एक मकान ध्वस्त हो गया है जिसमें एक लड़की फंसी हुई है। रेस्क्यू कलिये SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना मिलते ही निरीक्षक गजेंद्र परवाल के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

रेस्क्यू टीम को घटना स्थल पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि उक्त लडकी अरुना(गुनगुन) पुत्री स्व0 श्री त्रिलोक सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी हीरा डूंगी अल्मोड़ा जो कि मकान के नीचे मलवे मे दब गई थी।
रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त लडकी को मलवे से घायल अवस्था मे बाहर निकाला गया और टीम द्वारा 108 के माध्यम से उपचार कलिये तुरन्त अस्पताल भेजा गया।

SDRF रेस्क्यू टीम में निरीक्षक गजेंद्र परवाल के हमराह मुख्य आरक्षी बहादुर सिंह, आरक्षी दरमान सिंह, आरक्षी नीरज, आरक्षी हरीश पांडेय, आरक्षी गिर्देश जोशी, आरक्षी ललित जोशी, गिरीश टाकुली, आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी राकेश व श्रीदयल पंकज भट्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *