चम्पावत:
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट), देहरादून द्वारा चंपावत में महिला उद्यमियों को नर्सरी मैनेजमेंट के संबंध में प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय बैंबू नर्सरी मैनेजमेंट एवं डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महिला प्रौद्योगिकी केंद्र चंपावत में किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर दुर्गेश पंत, महानिदेशक यूकास्ट द्वारा अपने संदेश में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करने के लिए यूकास्ट चंपावत में महिला उद्यमियों को प्रक्षिशित करने के लिए एवं ग्रामीण आजीविका में सुधार करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करता रहता है, आज का यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम महिलाएं अपनी बंजर भूमि पर बैंबू की नर्सरी विकसित कर सकती हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को बैंबू की नर्सरी विकसित करने और उसके मैनेजमेंट के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नवीन पंत, आईएफएस, डीएफओ चंपावत ने कहा कि चंपावत में यूकास्ट द्वारा महिला उद्यमियों को विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध करने का कार्य सराहनीय है और वन विभाग भी इस दिशा में पूर्ण सहयोग करेगा । डॉ कपिल जोशी, एमेरिटस वैज्ञानिक, यूकास्ट ने इस अवसर पर महिलाओं को बैंबू की पौध लगाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बाजार में इन पौधों के मूल्य के संबंध में जानकारी दी।
प्राज्ञीका बिष्ट, विशेषज्ञ, हिमालयन वूमेन स्वायत्त सहकारी समिति के द्वारा महिलाओं को बैंबू को को उगाने के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई और साथ ही बैंबू के मूल्य संवर्धन के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंपावत जनपद के विभिन्न गांव की 50 से अधिक महिलाएं, गैर सारी गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर यूकोस्ट से डॉ विपिन सती एवं देवेंद्र सिंह, संतोष कर्नाटक, डॉ कमलेश सट्टा आदि उपस्थित थे।