पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी पुरोहित से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। सी.एम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है।
अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी से बातचीत के बाद दिया इस्तीफा उन्होंने साफ तौर पर कहा मेरे ऊपर सरकार चलाने को लेकर संदेह उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस पर भरोसा है उसको सीएम बनाएं सोनिया कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा भविष्य के लिए मेरे सभी विकल्प खुले हैं उनके अनुसार ऐसा लगा आलाकमान को मुझ पर भरोसा नहीं रहा वही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि इस फैसले से मैंने अपमानित महसूस किया।