उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी देहरादून में एक दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने के साथ ही जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफ.आर.आई. और जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हान में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश किए है। बीते दिनों में इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफ.आर.आई. में 14 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि संस्थान में पर्यटकों की आवाजाही में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर, देहरादून द्वारा जारी आदेश संख्या 5858/डीडीएमओ दिनांक 25 नवंबर 2021 के तहत इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) के ओल्ड हॉस्टल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने की स्थिति पर, कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए वन अनुसंधान संस्थान परिसर एहतियातन दिनांक 5 दिसंबर, 2021 तक पर्यटकों/आगंतुकों के लिए बंद रहेगा।