बागेश्वर में सुंदरडूंगा ट्रैक में लापता बंगाल के 06 ट्रेकर्स के रेस्क्यू हेतु SDRF द्वारा विगत 04 दिनों से पैदल और हेलीकॉप्टर से गहन सर्च एण्ड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमे SDRF टीम ने देवीकुंड के पास नाकुण्ड व भनार के बीच 05 ट्रैकर्स के शवों को चिन्हित किया। पहाड़ो में भारी बर्फबारी के बीच SDRF टीम के जवानों ने बर्फ की मोटी चादर में दबे 05 शवों को बाहर निकाला और हेलीकॉप्टर के द्वारा से कपकोट पहुँचाया:
