चंपावत:
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) देहरादून और चैतन्य मौनालय एवं कृषि सेवा समिति, हल्द्वानी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 20 में 2024 को विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर काजेल चम्पावत में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मधुमक्खियों के संरक्षण और परागण के महत्व के बारे में किसानों, युवाओं एवं विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाना था। इस अवसर श्री संजय जोशी, अध्यक्ष, चैतन्य मौनालय एवं कृषि सेवा समिति, हल्द्वानी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और उन्होंने कहा कि मधुमक्खियां केवल शहद ही नहीं, बल्कि हमारी खाद्य श्रृंखला के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। श्री देवेंद्र सिंह, समन्वयक, यूकाॅस्ट, देहरादून के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यूकाॅस्ट द्वारा उत्तराखंड@25 आदर्श चंपावत परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे विविध कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होने प्रतिभागियों को विश्व मुधमक्खी दिवस के महत्व एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर प्रो0 दुर्गेश पंत, महानिदेशक यूकाॅस्ट द्वारा अपने संदेश में कहा कि मधुमक्खियां हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का अनिवार्य हिस्सा हैं। इनके बिना हमारा खाद्य उत्पादन और जैव विविधता दोनों ही संकट में पड़ सकते हैं। मधुमक्खी पालन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण करने के साथ ही किसानों को रोजगार के भी नये अवसर उपलब्ध होगें। जिला उद्यान अधिकारी श्री टी0एन0पांडे के द्वारा उद्यान विभाग में चल रहे मधुमक्खी पालन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।कार्यशाला में उपस्थित विशेषज्ञों श्री बृजपाल सिंह नेगी एवं श्री हरीश जोशी के द्वारा उपस्थित किसानों एवं छात्रों को मधुमक्खी पालन एवं विभिन्न मधुमक्खी पालन संयंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न गांव के 15 से 20 किसानों के द्वारा प्रतिभा किया गया और किसानों को उनके मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार भी दिया गया। प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती आशा टम्टा के द्वारा धन्यवाद देते हुए कहा कि यूकास्ट द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार कीे ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं का आयोजन करवाने के लिए निवेदन किया गया। इस अवसर पर 80 से अधिक छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में हिमवत्स संस्था के द्वारा भी सहयोग किया गया। कार्यक्रम में नवीन नेगी सहित विभिन्न गांव के किसानो के द्वारा प्रतिभाग किया गया।