बाजपुर में कल पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेटे संजीव आर्य के ऊपर बाहुबली कुलविंदर सिंह किंदा द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद से सियासत पूरी तरह से गर्म हो गई है और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी समेत पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले की जितनी कड़े शब्दों में निंदा की जा सकती है, वह कम होगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार से मांग की है इस हमले के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए अन्यथा सरकार को जगाने के लिए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी ।