हिमाचल में किन्नौर में हुए भूस्खलन हादसे में अबतक राहत बचाव कार्य में जुटे जवानों को 13 शव बरामद हुए हैं। बुधवार को हिमाचल दिन में हिमाचल परिवहन निगम की बस व एक ट्रक भूस्खलन की चपेट में आने से बस में सवार लग भाग 25 यात्री इसकी चपेट में आ गए। भूस्खलन इतना बड़ा था कि यात्री से भरी बस को अपने साथ 500 मीटर नीचे सतलुज नदी तक ले गया । बचाव कार्य मे अभी तक 14 यात्रियों को बचा लिया गया है। इस बचाव अभियान में ITBP, NDRF और CISF के जवान जुटे हुए हैं।
