वीडियो रिपोर्ट : जोलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में केंद्रीय गृह मंत्री की आपदा को लेकर बैठक

Slider उत्तराखंड राजनीति सरकारी योजना

उत्तराखंड राज्य में बीते दिन कोई आफत की बारिश से अभी तक करीब 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान का आंकलन किया गया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से उनके जिलों में हुए नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त कर ली है। जिसे गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रस्तुत किया है। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई निरीक्षण करने के बाद जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां गृह मंत्री, इस आफत की बारिश के वजह से हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों की बैठक के बाद संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही बैठक की साथ ही आगामी चुनाव के मद्देनजर इस तरह की तैयारियां प्रदेश स्तर पर संगठन कर रहा है उन सभी स्थितियों को भी जाना, इसके अतिरिक्त आगामी चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा दमखम से चुनाव जीत सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *