राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा अपने विशेष पुरस्कारों की घोषणा की गई है । अकादमी की सूचना के अनुसार राजस्थान साहित्य अकादमी के विशिष्ट साहित्यकार सम्मानों की श्रृंखला में विशिष्ट साहित्यकार सम्मान हिंदी तथा पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार , मीडिया भाषाविद एवं ब्रॉडकास्ट प्रो. डॉ. कृष्ण कुमार रत्तू को देने की घोषणा की गई है।
इस पुरस्कार में जीवनपर्यंत साहित्य साधना के लिए अति विशिष्ट सम्मान के साथ उन साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपनी जीवनभर सेवाओं से साहित्य के लिए विशेष उपलब्धियां प्राप्त की है । यह विशिष्ट सम्मान डॉ रत्तू को 5 अक्टूबर को चूरू के टाउन हॉल में राजस्थान साहित्य अकादमी के विशेष समारोह में उन्हें भेंट किया जाएगा । इस सम्मान में 51000 की राशि सहित सम्मान पत्र ,श्रीफल एवं शाल भेंट किया जाएगा ।
यहां पर यह उल्लेखनीय है कि डॉ. कृष्ण कुमार रत्तू को इस से पहले भी देश विदेश के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं तथा उनकी 80 से ज्यादा पुस्तकें विभिन्न विषयों पर प्रकाशित हो चुकी है । अपने चर्चित ललित निबंध आलेख श्रृंखला एवं चर्चित स्तंभकार डॉ रत्तू इन दिनों निदेशक स्कूल आफ मीडिया स्टडी चंडीगढ़ में अपनी सेवायें दे रहे हैं । इससे पहले उन्हें भारत सरकार के भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार तथा राजभाषा इंदिरा गांधी पुरस्कार के साथ हरियाणा उर्दू अकादमी तथा पंजाब सरकार के साहित्य शिरोमणि पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इस अवसर पर डॉ. कृष्ण कुमार रत्तू ने अकादमी अध्यक्ष डॉ दुलाराम सहारण का अपने चुनाव के लिए धन्यवाद किया है ।