छोटे से गांव मवे अल्मोड़ा के संदीप बिष्ट, सोशल मीडिया पर पा रहें हैं मिलियंस में व्यूज

Slider Wildlife उत्तराखंड सम्पादकीय लेख संस्कृति

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले (सोमेश्वर तहसील), मवे गांव के निवासी संदीप बिष्ट आजकल सोशल मीडिया में काफी पसंद किये जा रहे है 

संदीप मात्र पंद्रह वर्ष के हैं और दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। आजकल अपने रोचक, social media- Videos और acting skills के चलते खासा चर्चा में हैं । सोशल मीडिया फेसबुक पर इनके दो पेज हैं: मेरो पहाड़ मेरो पराण और KyapOfficial.

 मेरो पहाड़ मेरो पराण के bio में लिखा है :   LOVE UTTRAKHAND FEELLING PROUD TO BE A PAHARI

वहीं Kyap facebook पेज पर लिखा है : We make people laugh in Pahadi Style 

Jagritimedia से उनकी ख़ास बातचीत पर उन्होंने बताया कि वह अकेले नहीं, अपितु उनके साथ एक पूरी टीम है। वह बताते हैं कि उनकी टीम का नाम Kyap है । Kyap, एक पहाड़ी शब्द है जिसका मतलब पूछने पर, संदीप बताते हैं कि Kyap का मतलब होता है , अनोखा कार्य, माने ऐसा काम जो पहले किसी ने नहीं किया हो। संदीप बताते हैं कि वह और उनकी टीम लगभग २ वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से  Videos अपलोड कर रही है।
संदीप का  फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वीडियो,  बड़ा रोचक है।अब तक यह वीडियो 1 m से ज्यादा View पा चुकाहै।

Video का caption है : Man Vs Wild (पहाड़ी)
अल्मोड़ा के घने जंगलों की खूबसूरती देखिये

https://fb.watch/kxJ_TyjouM/?mibextid=Nif5oz

Click to have a look of performance of Sandeep Bisht at his Facebook blog page:  मेरो पहाड़ मेरो पराण

 

संदीप बताते हैं कि Kyap के साथ कई नन्हे कलाकार जुड़े हैं। साथ ही श्रीमती पार्वती देवी, श्रीमती निर्मला देवी एवं श्रीमती बसंती देवी भी समय-समय पर सभी के सम्मुख आकर पहाड़ की संस्कृति को उजागर करते हैं। संदीप के साथ अन्य कलाकार हैं: गौरव मेहरा, करन भट्ट,  कुलदीप मेहरा,  राजा बिष्ट और यमन कुमार। Kyap  की मैनेजमेंट टीम भी है, टीम के सदस्यों के नाम हैं :  दीपक सिंह मेहरा, धीरज सिंह मेहरा, शंकर मेहरा,और मुकेश बिष्ट। Supporting टीम में हैं:- दीपक मेहरा , हिमांशु मेहरा, कमल मेहरा, हिमांशु  बिष्ट, नीरज मेहरा,सूरज मेहरा, भास्कर मेहरा, कुंदन सिंह मेहरा, कुलदीप मेहरा,और रविन्द्र मेहरा ।

इनके Instagram page पर भी ख़ासा व्यूज और लाइक्स मिल रहें हैं।

संदीप आगे Actor बनना चाहते हैं।

Jagritimedia की तरफ से उनको और उनकी टीम को आने वाले भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *