देहरादून के साइक्लिंग करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात की

Slider उत्तराखंड

राज्यपाल ले.ज.गुरमीत सिंह (से.नि) से देहरादून साइक्लिंग क्लब के संस्थापक हरिसिमरन सिंह ने बुधवार को राजभवन में मुलाकात की। उनके साथ नियमित साइक्लिंग करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी राज्यपाल से मुलाकात की।
क्लब संस्थापक हरिसिमरन सिंह ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए बताया कि 2015 से उनकी यह संस्था लोगों विशेषकर युवाओं, छात्रों तथा कामकाजी वर्ग और महिलाओं को साइक्लिंग के लिए प्रेरित और जागरूक कर रही है। अभी तक संस्था से 800 सदस्यों को जोड़ा जा चुका है। साइक्लिंग से युवाओं को जोड़ने के पीछे उद्ेदश्य साइकिल जैसे सुलभ संसाधन के माध्यम से किस प्रकार शाररिक और मानसिक स्वास्थ्य पाया जा सकता है यह समझाना है।
राज्यपाल ने क्लब के सक्रिय और विशेष जरूरतमंद सदस्यों के लिए 60 साइक्लिंग हेलमेट राजभवन की ओर से दिये जाने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सभी की प्राथमिकता बने। युवा अपने मानसिक और शाररिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत हों यह बहुत जरूरी है। युवा ही देश का भविष्य हैं और आपकी संस्था स्वस्थ तंदरूस्त युवा भारत के निर्माण में योगदान दे रही है जो सराहनीय कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *