उत्तराखंड चारधाम यात्रा में खच्चर संचालकों की कुरुरता का एक और वीडियो सामने आया

Slider उत्तराखंड चारधाम देश राजनीति संस्कृति

उत्तराखंड में जहां चार धाम यात्रा जोरों पर चल रही है । वही यात्रा में श्रद्धालुओं की दिन-ब-दिन बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखकर जहां स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर बड़े हैं वही कई जीव जंतुओं के लिए बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या एक मुसीबत भी बनती जा रही है । जी हां केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में खच्चरों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिरों के तक दर्शन के लिए लेजाया जाता हैं । जहां खच्चर संचालक खतरों से अधिक से अधिक काम कराने के लिए उन्हें भांग पिलाते हैं ताकि खच्चर नशे की हालत में ज्यादा से ज्यादा काम कर सके और खच्चर संचालक अधिक से अधिक लाभ कमा सके । अभी तक यह दूसरा वीडियो सामने आया है जो केदारनाथ धाम का बताया जा रहा है। जिसमें पहले भी ऐसी ही हरकत करते हुए एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक खच्चर संचालक अपने खच्चर को भांग पिलाता हुआ नजर आ रहा था। अब एक ओर वीडियो के सामने आने के बाद लोगो की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जानवरों के प्रति सहानुभूति रखने वाले एनजीओ सक्रिय हो गए हैं । इससे पहले भी पशु सुरक्षा को लेकर निरंतर आवाज उठाने वाली कार्यकर्ता गौरी मौलेखी  इस विषय को उठा चुकी है । जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले वर्ष केदारनाथ धाम की बात करें तो 300 से अधिक खच्चरों की यात्रा के दौरान मौत हो गई थी। वही इस बार केदारनाथ धाम में अब तक 80 से ऊपर खच्चरों की मौत हो चुकी है , जो एक चिंतनीय विषय है । चार धामों में पशु को लेकर किस तरह से उन पर अत्याचार किया जाता है पशु प्रेमी व पशु संरक्षण कार्यकर्ता गौरी मौलेखी सोशल मीडिया पर यह भी निवेदन किया था कि जो यात्रा करने में असमर्थ हैं वह यात्रा करने ना आए यात्रा ज्यादातर पैदल ही करें और जब आप खुद सक्षम हो तो ही आप खुद चलकर मंदिर तक दर्शन करने के लिए पहुंचे । क्योंकि इन बेजुबान जानवरों पर चार धाम यात्रा खच्चर संचालकों द्वारा अत्याचार बढ़ता जा रहा है । जिस कारण पशुओं की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है जो हिंदू धर्म में एक पाप के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *