देहरादून:
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के धोलास इलाके में एक महिला व उसके नोकर का शव घर मे मिलने से आस पड़ोस में दहशत का माहौल बन गया है । उन्नति शर्मा उम्र करीब 55 साल व नोकर श्याम उम्र 50 वर्ष का शव लहूलुहान अवस्था में घर पर मिला । घर से ही पुलिस को सूचना के बाद पहुंचने पर पति जिसका नाम सन्दीप बताया जा रहा है मौके पर ही मिला है । पुलिस इस डबल मर्डर के पीछे अवैध सम्बन्धो का एंगल देख रही है । फिलहाल मौका ए वारदात पर FSL टीम पहुँच चुकी है। बताया जा रहा है मृत महिला का पति सन्दीप 40 साल से विदेश मेंरहा है जो कुछ ही दिनों पहले देश वापस लौटा था।
