दुःखद : देखे वीडियो रिपोर्ट , उधमपुर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त दो नो सेना के पायलट शहीद हुए

Slider उत्तराखंड देश

ऊधमपुर :  ऊधमपुर जिले में पर्यटन स्थल पत्नीटाप के पहाड़ियों में ऊपरी इलाके शिवगढ़ धार में आज सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल सेना के (आर्मी एविएशन कोर) दोनों पायलटों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

देश के लिए शहादत देने वाले पायलट व को-पायलट की पहचान , मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत के तौर पर हुई है । शहीद मेजर अनुज और शहीद मेजर रोहित दोनों रेकी एंड आब्जर्वेशन (आर.एंड.ओ) फ्लाईट, ऊधमपुर में तैनात थे । शहीद अनुज मूलभूत रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले थे तो वहीं शहीद रोहित कुमार जम्मू के रहने वाले थे , परन्तु वह परिवार सहित दिल्ली में रहे थे ।
हेलीकाप्टर ग्रीनटॉप उधमपुर के एक होटल के पास उपर पहाड़ी पर अचानक क्रैश हो गया था। उत्तरी कमान मुख्यालय के प्रवक्ता कर्नल अभिनव नवनीत ने इस घटना की सूचना की पुष्टि करते हुए बताया कि सैन्य अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचते ही बचाव राहत कार्य में जुट गए है। दोनों घायल पायलटों को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए ऊधमपुर के कमान अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों को काफी गंभीर चोटें आई थी। परन्तु इलाज के दौरान दोनों पायलटों ने दम तोड़ दिया है। उनकी शहादत देश के लिए एक मिसाल कायम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *