बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिये बंद होंगे

Slider उत्तराखंड चारधाम संस्कृति

अपडेट
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021
10 नवंबर 2021

•श्री बदरीनाथ यात्रा जारी है।
20 नवंबर को शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जायेंगे।
• कल देर शाम श्री बदरीनाथ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई।

.श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति सोमवार 8 नवंबर को पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित होते ही शुरू हुई भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं हुई।

. चारों धाम की छ: माह तक होती शीतकालीन पूजाएं।

. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गंगोत्री धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम की शीतकालीन पूजाएं क्रमश मुखबा तथा खरसाली में शुरू हुई। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक
चार लाख सत्तर हजार से अधिक तीर्थयात्री चारधाम दर्शन को पहुंचे हैं श्री केदारनाथ धाम सहित श्री गंगोत्री-यमुनोत्री जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये है जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 20नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे तीर्थयात्री बड़ी संख्या में बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

.मीडिया प्रकोष्ठ देवस्थानम बोर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *