विज्ञान को सरलता से आमजन तक पहुंचायेगा यूकाॅस्ट का जनसंवाद संचार प्रकोष्ठ: भगत दा

Slider उत्तराखंड देश राजनीति

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, यूकाॅस्ट में बीते सोमवार 26 जून को पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी ने यूकास्ट के नवनिर्मित जनसंवाद- संचार प्रकोष्ठ ( Studio ) का उद्घाटन किया इसमे एक डिजिटल स्टुडियो, पॉडकास्ट स्टुडियो व कम्युनिटी रेडियो कक्ष है, साथ ही तकनीक से युक्त एडिटिंग रूम भी है। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि यह प्रकोष्ठ राज्य के आम-जन तक विज्ञान व तकनीक को पहुँचाने का सरल व सुन्दर माध्यम है। राज्य के लिये आने वाले समय मे यह मील का पत्थर साबित होगा। नयी शिक्षा नीति मे भी डिजिटल माध्यम को महत्वपूर्ण माना गया है, यह प्रकोष्ठ उस पर खरा उतरता है।
उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) देहरादून आज दिनांक 26 जून 2023 को उत्तराखण्ड राज्य में ग्रामीण विकास की रूपरेखा एवं कार्ययोजना तैयार करने के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल परियोजना एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय पूर्व राज्यपाल (महाराश्ट्र) एवं पूर्व मुख्यमंत्री (उत्तराखण्ड) श्री भगत सिंह कोष्यारी जी द्वारा की गयी। इस अवसर पर मान्नीय पूर्व (राज्यपाल) एवं पूर्व (मुख्यमंत्री) श्री भगत सिंह कोष्यारी जी ने यूकाॅस्ट में नवनिर्मित विज्ञान जनसंवाद संचार प्रकोश्ठ का लोर्कापण किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस प्रकोष्ठ के माध्यम से यूकाॅस्ट को विज्ञान की आवाज को जन-जन तक पहुॅचाने में मदद मिलेगी।
महानिदेशक यूकास्ट डा.दुर्गेश पंत ने बताया की शीघ्र ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, नई दिल्ली से यूकास्ट को विज्ञान कम्युनिटी रेडियो की फ्रिक्वेंसी व परमिशन प्राप्त् होने की उम्मीद है, जिसके उपरांत कम्युनिटी रेडियो शुरू हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *