उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जहरीली चाय पीने से पांच की मृत्यु

Slider उत्तराखंड

मैनपुरी:

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जहरीली चाय पीने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की जहरीली चाय पीने से मौत हो गई जिसके चलते मृतकों के घर में कोहराम मचा गया।
जानकारी के अनुसार मैनपुरी जिले में औंछा थाना क्षेत्र के नगला कंहई गांव निवासी शिवनंदन के घर में बनी चाय शिवनंदन (35 साल), उसके बेटे शिवांग (छह साल) और दिव्यांश (पांच साल), ससुर रवींद्र सिंह (55 साल) और पड़ोसी सोबरन (42 साल) ने पी थी। चाय पीने के बाद पांचों की हालत बिगड़ गयी। बताया गया है कि पांचों को लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शिवांग,रवींद्र और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार सोबरन और शिवनंदन की गंभीर हालत थी। दोनों सैफई रेफर किया गया था, जहां उन दोनों की भी मृत्यु हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि शिवनंदन की पत्‍नी ने धान में छिड़की जाने वाली दवा को गलती से चाय की पत्ती समझकर इसका प्रयोग कर दिया जिसके बाद यह हादसा हुआ।