बांग्लादेश से भारत पहुंची सानिया अख्तर पति की तलाश में बोली पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से मिली हिम्मत

Slider उत्तराखंड देश विदेश

सीमा हैदर जब पाकिस्तान से चार बच्चों समते सचिन के प्यार के लिए भारत पहुंची तो मीडिया में छा गई । अब एक माला और सामने आया है, बांग्लादेश से सानिया अख्तर अपने बच्चे को लेकर उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंच गई है। सानिया अख्तर आठ दिनों से नोएडा में रह रही है। सानिया अख्तर का कहना है कि नोएडा के सौरभकान्त तिवारी ने उससे शादी की और तीन साल साथ रहने के बाद उसे छोड़कर वापस भारत चला आया । जिसकी तलाश करते हुए  बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सोनिया अख्तर अपने बच्चे के साथ आई है। सानिया अख्तर ने दावा  किया है कि नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने उसके साथ बांग्लादेश में शादी की । उनका एक बच्चा भी है, जिसे लेकर वह अपने भारत अपने पति के पास रहने आई है।

सानिया अख्तर ने आरोप सौरभकान्त तिवारी।पर आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश में नौकरी करता था जब हम दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी हुई । इसके बाद मुस्लिम धर्म के अनुसार से उससे शादी कर ली। सानिया अख्तर का आरोप है कि सौरभ ने मुस्लिम धर्म भी अपना लिया था। जब सानिया।अख्तर प्रेग्नेंट हुई तो सौरभकांत तिवारी ने कहा कि मुझे भारत जाकर कुछ जरूरी काम करने हैं और फिर वापस आ जाऊंगा। जिसके बाद भारत आकर सौरभकान्त बांग्लादेश वापस ही नहीं गया। सानिया अख्तर का आरोप है सौरभकांत ने अपने सभी नंबर बंद कर दिए, जिससे उसका आपस मे सम्पर्क हो नहीं पाया। सानिया अख्तर का कहना है कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को देखते हुए मैने भी हिम्मत बढ़ गई और भारत का वीजा लेकर नोएडा आने का फैसला किया।

सानिया अख्तर को अभी पुलिस की देख रेख में डिटेंशन सेंटर में रखा गया हैं 

जब  सानिया अख्तर नोएडा पहुंची तो पुलिस ने उसको पकड़ कर  सेक्टर-62 में बने एक डिटेंशन सेंटर में भेज दिया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की महिला हेल्प सेल ने सौरभकांत तिवारी और उसके बीच समझौता कराने की कोशिश की। परन्तु सानिया अख्तर का कहना है कि मुझे सौरभकांत के साथ ही रहना है। वो चाहे तो वह मेरे साथ बांग्लादेश चले या फिर मुझे यहां पर अपने साथ रखें। वही सौरभकांत तिवारी का कहना कि बांग्लादेश में मेरा   जबरन धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया गया था। जिसके बाद मौका मिलते ही मैं भारत चला आया । सौरभकान्त अब सानिया अख्तर और उसके बच्चें को अपनाने से इनकार कर रहा है। जसके बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों पक्षों की जानकारी और सबूतों के आधार पर कर जांच में जुट गई है और साथ ही पुलिस दोनों पक्षों के बीच काउंसिलिंग भी कर सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *