आदिपुरुष फिल्म देखने के बाद भड़के दर्शक, #AdipurushDisaster कर रहा है ट्रैंड

Slider उत्तराखंड देश संस्कृति

दर्शंकों का कहना है कि  फिल्म में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। फिल्म ने दर्शंकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ख़ास तौर से जिस तरह के dialogues, बजरंग बली, हनुमान जी को दिए गए हैं , लोग यह सुन और देख कर, भड़के हुए है।

एक यूजर लिखतें हैं , “भगवान राम के जीवन पर बनने वाले किसी भी चित्रण में एकरूपता होनी चाहिए व भाषा व संवाद भी श्रीराम के अनुसार मर्यादित होने चाहिए। ग़लत भाषा व संवाद से आज की युवा पीढ़ी के सामने हमारे सनातन धर्म का ग़लत चित्रण विचित्र स्थिति पैदा कर देगा। रामानन्द सागर की रामायण का कोई मुक़ाबला नहीं कर सकता है।”

वहीं मनोज मुन्तशिर का Republic में दिए इंटरव्यू में साफ़ कहना है कि dialogues जान बूझ ऐसे लिखे गए है। वह आगे कहतें हैँ कि मैं एक छोटे से गांव से आया हूँ और हमे जब दादी – नानी, रामायण की कहानी सुनाती थी तो ऐसे ही सुनाती थी और इसी भाषा में सुनाती थीं।

आदिपुरुष की रिलीज के दिन ही हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है। याचिका में धार्मिक नेताओं/पात्रों/हस्तियों को गलत तरीके से दर्शाने वाले आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने और सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए फिल्म को प्रमाणित नहीं करने की मांग की गई है। जनहित याचिका में कहा गया है कि हिंदुओं की एक निश्चित छवि राम, सीता और हनुमान की है और किसी भी तरह की विकृति उनके मौलिक अधिकारों के खिलाफ है।

आजतक द्वारा दर्शकों से twitter पर पूछे गए सवाल, “क्या आपने देखी प्रभास की ‘आदिपुरुष’? अगर हाँ, तो कैसी लगी आपको फिल्म, कमेंट बॉक्स में हमें बताएं” पर लोगों के जवाब, उनकी स्पष्ट नाराज़गी को दर्शाते है।
@OBC_MP लिखते हैं, “केदारनाथ कि तरह 238 किलो सोना को पीतल बदलने कि तरह लगी दोनों जगह असली चोर हैं।”
एक यूजर लिखतीं हैं , “Kalyug ki ramayan hai ye

Twitter पर #AdipurushDisaster ट्रैंड कर रहा है।  दर्शक फिल्म देखने के बाद, खास तौर पर फिल्म के लेखक,Manoj Shukla ‛Muntashir और निर्देशक,OM Raut से नहुत नाराज है।

इतने खराब reviews के बाद, लोग tickets cancel करा रहे हैं। और cancelled tickets tweet कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *