Big Breaking : कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव की स्थिति कई जगह आगजनी व प्रदर्शन

Slider उत्तराखंड देश राजनीति

कर्नाटक/शिमोगा :

कर्नाटक के CM Basavaraj Bommai ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए जल्द से जल्द हत्यारों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही है, वहीं अधिकारियों और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद शिमोगा में तनाव की स्थिति बनी हुई है, तो कई जगहों से हिंसा की रिपोर्ट आ रही है, कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया गया। वही भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।


शिमोगा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, वहां भी कुछ समय पहले हिजाब विवाद को लेकर तनाव की स्थिति देखने में आई थी। वही अभी तक कर्नाटक के गृहमंत्री व अधिकारियों का कहना है, कि इस मामले का हिसाब से कोई लेना देना नहीं है, वहीं पुलिस की माने तो बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता हर्षा की रविवार रात को कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
साथ ही अधिकारियों का यह भी कहना है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के कारणों पर अभी जानकारी नहीं मिल सकी और पुलिस ने जांच में स्थानीय लोगों से सहयोग देने का अनुरोध किया है।

वही कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि शिमोगा में हलाहल अभी काबू में है, बेंगलुरु से शिमोगा 200 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की को भेजा गया है, वहां 1200 पुलिसकर्मी स्थिति पर काबू बनाने के लिए तैनात हैं तो साथ ही आरएएफ को भी शिमोगा में तैनात किया गया है, कर्नाटक के गृह मंत्री ने साथ ही राज्य के अन्य पुलिस अधीक्षकों से भी कहा कि वह इस स्थिति पर अपनी नज़र बनाए रखें साथ ही गृह मंत्री ने कहा शिमोगा संवेदनशील शहर है, अभी तक इस घटना के हिजाब विवाद से जुड़े होने का कोई सुराग नहीं मिला है, साथी गृहमंत्री ने शिमोगा के नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि मैं शिमोगा के लोगों को यह बता देना चाहता हूं हमने हत्या करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए सभी कदम उठाए हैं, किसी को भी किसी भी तरह की अफवाहों में ध्यान नहीं देना चाहिए इसलिए शांति व्यवस्था बनाए रखना ही हमारा कर्तव्य है, वही विपक्षी दल कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने इस मामले पर कर्नाटक के गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

Source of News: BBC Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *