मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया साथ ही कही ये बड़ी बात

Slider उत्तराखंड

हरिद्वार :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भागीरथी भवन का लोकार्पण कर कहा कि यह भागीरथी भवन के निर्माण से उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए देवभूमि में तीर्थयात्रा करनी हुई सुविधा जनक। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास गृह की लागत ₹ 43.27 करोड़ है जो भागीरथी भवन 2964 वर्गमीटर में विस्तृत 100 कमरों वाला भवन है।

योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया की उत्तराखंड बनने के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों को लेकर काफी मामले चले आ रहे थे। कई ऐसे भी मामले थे जो सर्वोच्च उच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय तक चल रहे थे। जिन्हें 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की हमारी सरकार बनते ही उत्तराखंड के 2017 में रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार के साथ मिलकर सभी परिसंपत्तियों के मामलो को तुरंत सुलझा लिया गया था।

भागीरथी भवन के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मंत्री जय वीर सिंह उत्तराखंड के पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *