चमोली में खंड स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 का शुभारम्भ

Slider उत्तराखंड

चमोली :

आज दिनांक 23/11/22 को खंड स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 का शुभारम्भ स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर खेल मैदान में माननीय विधायक बद्रीनाथ राजेंद्र सिंह भंडारी जी की गरिमामय उपस्थित में प्रारम्भ किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम के संरक्षक माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत दशोंली विनीता देवी, खण्ड विकास अधिकारी श्री शिव सिंह भण्डारी, जिला पंचायत सदस्य थिरपाक लक्ष्मण सिंह , काग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवान, विधायक प्रतिनिधि रवीन्द्र सिंह नेगी, प्रदीप नेगी,। जिसमें कार्यक्रम के संयोजक श्री आदर्श पंत (युवा कल्याण अधिकारी) व पृथ्वी सिंह रावत जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया,

(अंडर-21)में गोला फेंक में ललिता (गोपेश्वर) ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्रिया रावत ,तृतीय स्थान लक्ष्मी नेगी,

(अंडर-17 )में 400 मीटर दोड़ में प्रथम स्थान सचिन (बेरागना), द्वितीय साहिल बिष्ट,तृतीय आयुष नेगी ने प्राप्त किया,

(अंडर-14 )60 मीटर दौड़ में हर्षवर्धन प्रथम स्थान,आयुष बेरागना, द्वितीय आशीष नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,

कार्यक्रम में निर्णायक शिक्षक बन्धुओं का सराहनीय योगदान रहा, लेखनी में गजपाल सिंह जी की टीम द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया,

विपिन कंडारी,विनय पंत (हिम आनंद मार्ट), शुभम फोटोग्राफी द्वारा प्रतिभागियों को भोजन व्यवस्था करायी गयी जिससे सभी प्रतिभागी अत्यंत प्रसन्न हुवे और सभी का धन्यवाद किया, वही इस तरह के आयोजन से सभी प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी गद्द गद्द रहे ,जिसमें संयोजक श्री आदर्श पंत व उनकी टीम द्वारा सहयोगकर्ताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया, खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन की वजह से सभी में हर्षोल्लास रहा, तथा मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह भण्डारी (विधायक बद्रीनाथ) ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और खेल के प्रति जागरूक किया।