राहुल गांधी का हरिद्वार दौरा कांग्रेसी प्रत्याशियों के चेहरे खिले

Slider उत्तराखंड

हरिद्वार :

उत्तराखंड के 2022 के चुनाव के मतदान का दिन जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे ही कांग्रेस अपनी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत करने की कोशिश कर रही है। वहीं बात करें चुनाव के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ही उत्तराखंड में आ चुके हैं।जबकि राहुल गांधी आज दूसरी बार उत्तराखंड में आए उन्होंने सबसे पहले किच्छा में किसानों से बात की उसके बाद हरिद्वार में एक विशाल जनसभा को वर्चुअल संबोधित किया और आखिर में उन्होंने गंगा आरती की। लेकिन इन सबके बीच में जो बड़ी बात है वह यह है कि क्या राहुल गांधी उत्तराखंड में आम जनता को अपनी तरफ खींच पाएंगे। क्योंकि जब हम स्टार प्रचारकों की बात करते हैं तो भाजपा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है, और उनके पास कई बड़े नाम और भी मौजूद हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे नामों के साथ ही प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है। वही उनके लिए जो प्रदेश में सबसे बड़े स्टार प्रचारक है उनमें से एक है हरीश रावत।लेकिन जब बात सिर्फ राहुल गांधी की करते हैं तो सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी उत्तराखंड की आम जनता को अपनी तरफ खींच पाएंगे क्योंकि फिलहाल तो ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।पहाड़ों में युवा अभी भी नरेंद्र मोदी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। जबकि भाजपा ने भी पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोस्टर लगा दिए हैं।दूसरी तरफ अभी भी उत्तराखंड में राहुल गांधी की मांग इतनी नहीं है कि उनके नाम पर कांग्रेस चुनाव लड़ सके 2017 में भी कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर राहुल गांधी ही थे लेकिन उसका कोई भी असर देखने के लिए नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *