Special Video Report : जब मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतार कार्यक्रम स्थल पर क्यों मची भगदड़ ? किसकी लापरवाही ?

Slider उत्तराखंड

बीते 7 जून मंगलवार को देहरादून के चकराता स्थित कालसी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था । परंतु जहां कार्यक्रम स्थल था वहीं पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बनाया गया था। जिसमें हेलीपैड के समीप जौनसारी सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था और कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे । जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतारा तो मानो वहा चल रहे सांस्कृतिक कलाकारों के ऊपर मानो एक बवंडर आ खड़ा हो जिससे प्रोग्राम स्थल पर चीख-पुकार के साथ आपाधापी का माहौल उत्पन्न हो गया था।

यह जिला प्रशासन की एक घोर लापरवाही का मामला है। क्या SDM चकराता को व पुलिस प्रशासन को ध्यान नहीं रखना चाहिए था कि कार्यक्रम स्थल से कही दूर हेलीपैड बनाया जाए ?  जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री क्षेत्र की जनता के लिए कुछ सौगात लेकर उतरे थे परंतु प्रशासन की लापरवाही से वहां की जनता को इस तरह का माहौल सहन करना पड़ा की हेलीकॉप्टर के लैंड करते समय उठे धूल के बवंडर ने वहां कलाकारों व जनता में भगदड़ का माहौल उत्पन्न कर दिया। ऐसी अनदेखी की वजह से जनता का अपने नेताओं के प्रति एक रोष व्याप्त करता है। जिसमें हमारे मुख्यमंत्री हो या मंत्री गण उनका कोई दोष नहीं होता परंतु जिला प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही के कारण जनता के विरोध का सामना जनप्रतिनिधियों को झेलना पड़ता है ।

वही जब कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कालसी की जनता को कई विकास कार्यों की योजनाओं की सौगात दी तो जनता के साथ वे सांस्कृतिक लोक नृत्य करते व झूमते नजर आए । मुख्यमंत्री के मिलन सार माहौल में कालसी की जनता का मन मोह लिया यहां देखे वीडियो :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *