क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभाग के कार्मिको को प्रशिक्षण

Slider उत्तराखंड

क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभाग के कार्मिको का ब्लॉक सभागार जोशीमठ मैं प्रशिक्षण

ग्राम स्वराज अभियान के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभाग के विकासखण्ड स्तरीय कार्मिकों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 17.03.2023 से 18.03.2023 तक जोशीमठ विकाखण्ड के सभागार में आयोजित की गयी।

पंचायती राज विभाग के तत्वधान में ग्राम स्वराज अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखण्ड के सभागार में दिनांक 17.03.2023 को क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार के कर कमलों से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रमुख जी ने जनप्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के कार्मिकों से अनुरोध किया गया कि सब मिलकर गांव स्तर पर समन्वित प्रयास कर योजनाओं को क्रियान्वित करें एवं सतत् विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु गांव के आवश्यकता के अनुरूप योजना तैयार कर ग्राम विकास योजना में शामिल कर गांव के सर्वांगींण विकास में योगदान दें।

हरीश प्रसाद ममगांई एवम कुंवर सिंह रावत जी मुख्य प्रशिक्षक द्वारा ग्राम पंचायत की ६ समितियां, ठोस अपशिष्ट प्रवंधन निति २०१७, सुविधा जनक जीवन, महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा, स्वामित्य योजना, सुचना का अधिकार अधिनियम २००५ एवं जैव विविधता तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ग्राम के विकास की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ रेखीय विभाग के कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।